• Fri. Jul 5th, 2024

UP-फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का सपना हुआ अधूरा, अयोध्या में जमीन खरीदने के बाद खड़ा हुआ सवाल

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का ने बाराबंकी जिले को अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर एक डिग्री कॉलेज खोलने का सपना दिखाया था। इसके लिए उन्होंने यहां जमीन भी खरीदी, लेकिन उसपर विवाद हो गया। मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस जमीन का दावा छोड़ दिया और अब वो अपने लिए घर बनाने का सपना लिए अयोध्या में करीब 10,000 वर्ग फीट जमीन खरीद चुके हैं।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अमिताभ बच्चन जो सपना बाराबंकी के लोगों को दिखाया था, क्या वह अधूरा ख्वाब बनकर ही रह जाएगा। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने बाराबंकी में सूरतगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम दौलतपुर में बहुत सालों पहले कई बीघा जमीन खरीदी थी। अनिताभ बच्चन सेवा संस्थान के द्वारा खरीदी गई इस जमीन को लेकर बाद में बड़ा विवाद हुआ। मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया।

इसके बाद एक शपथपत्र पेश कर अमिताभ बच्‍चन ने इस जमीन से अपना दावा छोड़ दिया। इस गांव में अमिताभ बच्‍चन ने साल 2008 में ऐश्‍वर्या राय डिग्री कॉलेज की नींव रखी थी जो आज तक पूरा न हीं हो पाया।

शिलान्‍यास कार्यक्रम में अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन भी आए थे। इसके अलावा मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह जैसी राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद थीं। गांव में चार हेलिकॉप्टर उतरने के बाद यहां के लोगों में विकास की एक नई उम्मीद जगी थी। लेकिन बिग बी के द्वारा अयोध्या में जमीन खरीदने के बाद यहां के लोगों में शंका पैदा हो गई है कि उनका सपना अब कहीं अधूरा ख्वाब बनकर ही न रह जाए। वहीं अमिताभ बच्चन सेवा संस्थान के सचिव अमित सिंह का कहना है कि हमें विश्वास है कि वह यहां कॉलेज जरूर बनवाएंगे और जो वादा उन्होंने बाराबंकी और दौलतपुर की जनता से किया था उसे पूरा करेंगे। उनका कहना है कि राम मंदिर भी कई सालों के बाद अब बनकर तैयार हुआ है। जब लोगों की राम मंदिर बनने की उम्मीद सच हो रही है। तो ऐसे में हमें उम्मीद है कि अमिताभ बच्चन भी बाराबंकी की जनता से किया अपना वादा जरूर पूरा करेंगे। उनका कहना है कि गांव में ऐश्‍वर्या राय डिग्री कॉलेज जरूर बनेगा। ऐसा हम सभी लोगों का विश्वास है।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *