Report By-Vibhoo Mishra Ghaziabad (UP)
यूपी के गाजियाबाद की अगर बात करें तो दिसंबर का पहला हफ्ता भी समाप्त हो गया है। लेकिन सर्दी का अभी पता नहीं है। सुबह शाम जरूर कुछ ठंड का एहसास होता है। दिन में ना ठंड है ना गर्मी। ऐसे में बीमारी लोगों को जकड़ रही है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को। अस्पतालों में क्लिनिक पर हर जगह मरीजों की भीड़ है। मौसम का ये बदलाव नौनिहालों पर ज्यादा भारी पड़ रहा है।
डॉ. सचिन के मुताबिक नवजातों और बच्चों को इस मौसमी बीमारी खांसी, बुखार, जुकाम आदि से बचाव का सबसे बेहतर तरीका वैक्सिनेशन है। पैदा होने से लेकर 14 साल की उम्र तक हर वर्ष इस वैक्सिनेशन को लगवाने से बच्चों को फ्लू और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाया जा सकता है।