यूपी के कन्नौज में सर्दी से बच्चों का कैसे करें बचाव, जाने डॉक्टर की राय।इन दिनों सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते लगातार बच्चे सर्दी, बुखार, जुकाम, खांसी जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे है। अस्पतालों में बीमार बच्चों की भीड़ देखने को मिल रही है।
सर्दी लग जाने से बच्चों को निमोनिया तक हो जाता है । ऐसे में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए डाक्टर क्या उपाय बता रहे है इसके लिए हमने जिला अस्पताल के चाइल्ड फिजिशियन डाक्टर पीएम यादव से बात की तो उनका कहना है कि बच्चों को सर्दी से बचाकर रखें, बच्चों को कपडे ठीक तरीके से पहनाए, सर्दी में गर्म कपडे पहनाए।सर्दी में घर से बाहर जल्दी निकलने न दें, धूप में ही थोड़ा बाहर निकलने दें, खाना ठीक ढंग से खिलाएं, रखा हुआ खाना न खिलाएं, पानी पर्याप्त मात्रा में दें और शुरुआत में ही इलाज के लिए डाक्टर को दिखाएं ।