• Wed. Jan 28th, 2026

UP- शाहजहांपुर में सैकड़ों सपाइयों ने 142 निलंबित सांसदों की बहाली की मांग को लेकर दिया धरना

यूपी के शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में सैकड़ों सपाई कार्यकर्ता खिरनी बाग रामलीला मैदान में धरने पर बैठ गए । शीतकालीन सत्र में संसद से निलंबित 142 सांसदों की बहाली की मांग करते हुए सपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया। सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि शीतकालीन सत्र में 142 सांसदों को अलोकतांत्रिक ढंग से निलंबित करना लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाना है।

संसदीय इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार विपक्षी सांसदों का निलंबित किया गया है। लोकतंत्र को तार-तार कर सदन की मर्यादा समाप्त करने जैसा कार्य है यह। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए बिना शर्त सांसदों का निलंबन समाप्त किया जाए और तत्काल निलंबित सांसदों को बहाल किया जाए। सांसदों की बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सपाइयों ने जिला प्रशासन को सौंपा ।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )