• Fri. Mar 28th, 2025

UP: देर रात हुई मुठभेड़ में नोएडा पुलिस ने बदमाश के पैर में मारी गोली, दूसरा चकमा देकर फरार

ByIcndesk

Jan 1, 2024
Report By : ICN Network (Noida UP)

साल 2024 के पहले दिन ही नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ कर बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस दौरान दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा कर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया है।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
दरसअल, नोएडा की थाना सेक्टर 113 पुलिस सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर पुलिस को दो संधिग्ध आते हुए नजर आए। इन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया को उन लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया और जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जो घायल होकर गिर पड़ा। वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।

गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने दौड़कर दबोचा। घायल बदमाश की पहचान मेरठ के अफजल के रूप में हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश से बिना नंबर प्लेट की बाइक और तमंचा-कारतूस बरामद किए हैं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *