दरसअल, नोएडा की थाना सेक्टर 113 पुलिस सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर पुलिस को दो संधिग्ध आते हुए नजर आए। इन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया को उन लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया और जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जो घायल होकर गिर पड़ा। वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
