Report By-Anjani Kumar Mishra Amethi(UP)
यूपी के अमेठी में एक परिवार अपने लापता बेटे का पिछले दो महीने से इंतजार कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा एक दिन अपने घर वापस आ जायेगा अमेठी पुलिस उनके बेटे को खोजने में कामयाब होगी लेकिन दो महीने से इंतजार में रो रही मां और छोटे भाई बहन और पिता की आंखें पथरा सी गई हैं।दरअसल अमेठी के थाना क्षेत्र के सरवनपुर का रहने वाला अमित मोदनवाल पुत्र दिनेश मोदनवाल जो कि ठेले पर दुकान करता था आज से दो महीने पहले 26 सितम्बर को 18 वर्षीय अमित अपने घर से मामा के यहाँ जाने का बताकर निकला। लेकिन मामा के घर नहीं पहुंचा तो घर के सभी सदस्य परेशान हो गए।
तब से उसकी पूरा परिवार अमित की खोज कर रहा है उसके भाई का कहना है की उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी अमेठी पुलिस दर्ज कर लिया है लेकिन उसका हुलिया भी कट गया है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया, लेकिन अमेठी पुलिस आज तक उसके बेटे का कोई सुराग नहीं लगा सका है। ICN रिपोर्टर अंजनी कुमार मिश्रा जब पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तो पीड़ित परिवार के लोगों की आंखें से आंसू छलक पड़े और उन्होंने पूरा दर्द कैमरे के सामने बयां किया और ICN को अपना आभार भी व्यक्त किया।पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया की उसके भाई का दिमाग कुछ ख़राब है और ऐसा कई बार हुआ है और फिर मिल गए लेकिन इस बार कई दिन बीत गया है लेकिन अभी तक अमित का कोई पता नहीं चल पाया और हम अमेठी कोतवाली का चक्कर बराबर लगा रहे है लेकिन कोई भी सुराग भाई का नहीं मिल पाया