• Thu. Jan 29th, 2026

UP: गाज़ियाबाद में दूध व्यापारी को बंधक बनाकर भैंस व दो कटड़े लूट ले गए बदमाश, मामले को दबाने में जुटी पुलिस

ByIcndesk

Jan 3, 2024
Report By : Vibhu Mishra (Ghaziabad UP)

खबर उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले से है, जहां पुलिस पर एक ऐसे बुजुर्ग को गुमराह करने का आरोप लगा है, जो पढ़े-लिखे नहीं हैं। गनपॉइंट पर लूट की घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित से चोरी की शिकायत पर साइन कराया और केस दर्ज कर लिया। ये मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने किया मामले को दबाने का प्रयास
दरअसल, 31 दिसंबर की रात बुजुर्ग को बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने उनकी भैंस समेत तीन पशु लूट लिए थे। आरोपी उन्हें चादर से बांधकर फरार हो गए। किसी तरह हाथ खोलकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि विजयनगर पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन कार्रवाई के बजाय मामले को दबाने का प्रयास किया। इस मामले में एसीपी कोतवाली निमिष पाटील का कहना है कि किसकी लारपवाही से ऐसा हुआ, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में जानकारी देते हुए शमशाद ने बताया कि वह किसान हैं और सिद्धार्थ विहार के पास झुग्गी में रहते हैं। घटना वाली रात वह सो रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाश आए तमंचा दिखाकर उन्हें चादर से बांध दिया। एक बदमाश तमंचा सटाकर खड़ा रहा और बाकियों ने भैंस और कटड़े खोल लिए। इसके बाद तीनों पशु लेकर फरार हो गए। काफी देर तक शमशाद डर के चलते लेटे रहे और फिर किसी तरह हाथ खोला। पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने उनका मोबाइल भी तोड़ दिया था। उन्होंने लोगों से मदद मांगकर अपने परिवार के लोगों से इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

शमशाद का कहना ये भी है कि पुलिस आई तो उन्होंने पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें एक शिकायत दी। वह पढ़ना नहीं जानते हैं तो साइन कर दिया। पीड़ित के अनुसार, उन्हें पता नहीं है कि इस प्रकार की घटना में कौन सी धारा लगती है। पुलिस ने जैसा बताया, वैसा उन्होंने किया।

By Icndesk