Report By-Ankit Srivastav Kasganj(UP)
यूपी के कासगंज में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा ने कोतवाली कासगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, रजिस्टर व अन्य अभिलेखो को चैक कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बतादें कि अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा थाना कासगंज का मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा आगंतुक रजिस्टर/महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर को चैक कर महिला हेल्प डेस्क कर्मचारी को निर्देशित किया कि आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस मित्रवत् व्यवहार किया जाए तथा उनकी समस्या को सुनकर प्राथमिकता से उनकी हर संभव मदद की जाए।
इसी के साथ कार्यालय में अन्य अभिलेखों को चैक किया गया, जिन्हें अद्यावधिक करने रख रखाव को दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक महोदया द्वारा थाना परिसर, मालखाना, कार्यालय, बैरक, भोजनालय व बंदीगृह आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एडीजी द्वारा उपस्थित ग्राम चैकीदारों को सम्बोधित किया गया एवं उन्हें कम्बल वितरित किए गए तथा उनसे वार्तालाप कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात एडीजी द्वारा कोतवाली परिसर में व्यापार मंडल, सम्भ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी की गई। तथा उनकी समस्याओं को जानकर यथाशीघ्र निस्तारण करने एवं निडर होकर व्यापार करने के लिये आश्वस्त किया गया। इस दौरान उपस्थित मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुये ऑपरेशन जागृति अभियान के सम्बन्ध में चर्चा की एवं चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। इस दौरान पुलिस उपमहा निरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ शलभ माथुर, पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित व सीओ नगर अजीत चैहान भी मौजूद रहे।