• Mon. Mar 31st, 2025

UP: मेरठ में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा दरोगा, बदमाशों ने सीने में मारी थी गोली… ICU में भर्ती

ByIcndesk

Jan 24, 2024
Report By : ICN Network (Meerut UP)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बदमाशों ने चौकी प्रभारी मुनेश सिंह के सीने में गोली मार दी। गोली लगने के बाद काफी खून बहा। पुलिसकर्मी तत्काल ही चौकी प्रभारी को अस्पताल लेकर पहुंचे। चौकी प्रभारी की हालत नाजुक बताई जा रही है। इलाज गाजियाबाद के कौशांबी स्थित मैक्स हॉस्पिटल में ICU में चल रहा है।

मंगलवार को हुआ ऑपरेशन
बता दें दरोगा के सीने से गोली आर-पार हुई है। मंगलवार को उनका ऑपरेशन किया गया। वारदात उस वक्त हुई, जब दरोगा पुलिस टीम के साथ चोरी की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। पुलिस ने बदमाशों को घेरा, तो पहले पुलिस गाड़ी में टक्कर मारी। फिर फायरिंग शुरू कर दी। पूरी वारदात हाईवे चौकी इलाके के डिफेंस कॉलोनी की है।

मामले में ये बोली पुलिस


इस मामले में जानकारी देते हुए SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मंडप के बाहर से गाड़ी लूटने की शिकायत मिली थी। टीम ने GPS से उसका पीछा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की गई। चौकी प्रभारी को गोली लगी है। घटना में 3 लोगों के नाम सामने आए हैं। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लूटी कार बरामद कर ली है।

पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला बदमाशों ने लूट के बाद गाड़ी की नंबर प्लेट बदल दी थी। गाड़ी पर दिल्ली का नंबर था, जिसे कार लूटने के थोड़ी देर बाद बदल दिया था। पुलिस ने GPS की मदद से बदमाशों की लोकेशन पता की थी।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *