Report By-Sushil Nayak Jalaun Up
यूपी के जालौन मुख्यालय उरई नगर में स्थित रेलवे स्टेशन का इतिहास काफी पुराना है ब्रटिश काल मे यातायात व माल के आवागमन के लिए इस रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया था ।यह रेलवे स्टेशन झांसी- कानपुर के बीच में स्थित है।जब आज ICN की टीम रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुँची तो यहां पर पानी की व्यवस्था को छोड़कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर आई।
स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था दिखाई दी तो वही साफ सफाई भी बेहतर दिखी सिर्फ स्टेशन पर पानी की व्यवस्था में थोड़ी सी कमी दिखाई दी जब पानी की व्यवस्था के बारे में यात्रियों से बात की तो उन्होंने बताया कि स्टेशन पर पानी की व्यवस्था वैसी नही है जैसी होनी चाहिए स्टेशन पर पानी के नल लगे हुए है लेकिन उनसे सही तरह से पानी उपलब्ध नही हो रहा है कभी पानी आता है तो कभी नही आता है, वही स्टेशन पर वाटर पॉइंट तो बने है लेकिन उनसे पानी नही मिल रहा है वही यात्रियों ने बताया कि शुद्ध पानी की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें बोतल का पानी खरीदना पड़ रहा है या फिर पानी के पाऊजों से काम चलाना पड़ रहा है।यात्रियों का कहना है स्टेशन पर सभी व्यवस्थाएं अच्छी है अगर स्टेशन पर शुद्ध पानी की उचित व्यवस्था हो जाए तो यात्रियों को कोई परेशानी नही रहेगी क्योंकि पानी की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें महंगा पानी खरीदना पड़ता है ।