• Sat. Apr 19th, 2025

UP-कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव को मिलेगा पद्मश्री सम्मान:इंटर कॉलेज की सेवानिवृत अध्यापिका बोलीं- माता विंध्यवासिनी की कृपा से सब कुछ हुआ

यूपी के मिर्जापुर में 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्मश्री समेत विभिन्न पुरस्कार के लिए चयनित लोगों की सूची जारी किया गया। इस सूची में 120 नंबर पर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की प्रख्यात कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। उन्हें यह सम्मान अपनी संस्कृति और लोक कला को संजोकर रखने के लिए दिया गया है।

देश ही नहीं विदेशों में भी भारतीय लोक कला का जादू बिखेरने वाली कलाकार को सम्मानित किए जाने की घोषणा से अपनी संस्कृति के लिए समर्पित लोग खुश हैं। उर्मिला श्रीवास्तव ने इसे विंध्य क्षेत्र का सम्मान और माता विंध्यवासिनी की कृपा बताया।उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी समेत विभिन्न मंचों पर कजली गायिका को सम्मानित किया जा चुका है कजली के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध उर्मिला ने देश के विभिन्न प्रांतो के साथ ही मारीशह,दुबई और भूटान में भी मंच साझा कर वाहवाही लूट चुकी है नगर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में संगीत शिक्षिका के रूप में सेवा करते हुए 2012 में सेवानिवृत हुई गुरु श्रीमती अमिता दत्त एवं प्रो. कमला श्रीवास्तव से शिक्षा ग्रहण करने के बाद शिक्षण क्षेत्र में आ गई 1968 में आकाशवाणी से नाता जुड़ा तो वह आगे बढ़ता रहा गायकी के क्षेत्र में सदैव साथ देने वाले पति के एमएल श्रीवास्तव का 10 सितंबर 2021 में निधन हो गया।

कजली प्रेमियों के लिए हैं खुशी का सम्मान पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित किए जाने पर कजली गायिका ने प्रसन्नता जताया उन्होंने कहा कि यह कजली प्रेमियों और जिले का सम्मान है इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं किया जा सकता बता दें कि उर्मिला श्रीवास्तव को विन्ध महोत्सव 1999 में मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सम्मानित कर चुके हैं कजली साम्राज्ञी से सम्मानित उर्मिला श्रीवास्तव ने कजरी गायन को एक नई ऊंचाई प्रदान की है इन्हें मिर्ज़ापुर कजरी,देवी गीत,दादर कहरवा, पूर्वी, चैती ,होली कजरी झूमर खेमटा बन्नी सोहर लाचारी विदेसिया विधा में महारथ हासिल है महेंद्र मिसिर पुरवइया रत्न सम्मान मारीशस के ऊंचायुक्त भिखारी ठाकुर सम्मान कर्मयोगी पुस्कार कजरीसाम्राज्ञी से नवाजा गया है संस्कार भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन गोस्वामी ने प्रसन्नता जताया है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *