• Thu. Sep 12th, 2024

UP- गाजियाबाद में महाकवि डॉक्टर कुँवर बेचैन की स्मृति में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन फिल्म अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा सहित नामी गिरामी कवियों ने दी श्रद्धांजलि

यूपी के गाजियाबाद में महाकवि डॉ कुंअर बेचैन फाउंडेशन द्वारा उनकी स्मृति में लाहियानगर के हिंदी भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूनाइटिड हिंदू फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के सानिध्य में हुए कवि सम्मेलन में डॉ कुंवर बेचैन और उनकी पत्नी संतोष कुंअर की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ।

श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि डॉ कुंअर बैचेन ऐसे कवि थे, जिनकी कविताओं ने देशों की सीमाएं तक लांघ दी थी। अपनी कविताओं से उन्होंने पूरे विश्व में अलग ही पहचान बनाई और भारत का सम्मान बढाया। वे आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, मगर अपनी कविताओं से वे हम सभी के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष शरद रायजादा ने बताया कि कवि सम्मेलन में शिव ओम अंबर, डॉ प्रवीण शुक्ल, बलराम श्रीवास्तव, डॉ अर्जुन सिसोदिया, गोविंद गुलशन, राज कौशिक, अंजू जैन, वंदना कुंअर रायजादा, डॉ अल्पना सुहासिनी व दुर्गेश अवस्थी ने काव्य पाठ कर डॉ कुंअर बेचैन को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता फिल्म अखिलेंद्र छत्रपति मिश्रा, विशिष्ट अतिथि फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा, महापौर सुनीता दयाल, विधायक अतुल गर्ग, पूर्व महापौर आशा शर्मा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा व भाजपा नेता पृथ्वी सिंह कसाना रहे। डॉ कुंवर बेचैन की पुस्तक “चटकते हुए गिलास” और “हम” के अलावा उनकी पत्नी संतोष कुंअर की पुस्तक “चार चवन्नी” का विमोचन भी किया गया। समारोह में फिल्म अभिनेता फिल्म अखिलेंद्र छत्रपति मिश्रा व फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा को महाकवि डॉ कुंअर बैचेन काव्य कुटुम्ब सम्मान, शिवओम अम्बर को महाकवि डॉ कुंअर बैचेन साहित्य ऋषि सम्मान व बलराम श्रीवास्तव को महाकवि डॉ कुंअर बैचेन साहित्य मनीषी सम्मान से सम्मानित किया गया

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *