यूपी के बहराइच में रहने वाले मनोज कुमार भारती को यूपीपीसीएस में पांचवी रैंक मिलने से परिवार के साथ शहर वासियों में खुशी की लहर है ।शहर के रायपुर राजा मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार भारती ने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में मेधा का परचम फहराया है।
मनोज को एसडीएम की रैंक मिली है। शहर के जेल रोड रायपुर राजा निवासी मनोज कुमार भारती पुत्र राज कुमार इस समय अलीगढ़ में सेवा योजन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने यूपीपीएससी की परीक्षा में प्रतिभाग किया था।
यूपीपीएससी की ओर से जारी हुए परिणामों में मनोज कुमार को पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान मिला है। मनोज कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है उन्होंने बताया कि श्यामता प्रसाद इंटर कॉलेज से इंटर और सरस्वती इंटर कॉलेज माधव रेती से हाई स्कूल के परीक्षा की इसके बाद वह मैकेनिक इंजीनियरिंग की डिग्री गाजियाबाद से हासिल की फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगे।मनोज के एसडीएम बनने पर परिवार के साथ साथ बहराइच वासियों में खुशी की लहर है।