Report By : ICN Network
एटा के जलेसर में थानाध्यक्ष ने जब फर्जी आईपीएस अधिकारी से किया सामना, तो वे भी चौंक गए। थाने पहुंचते ही सच्चाई सामने आई और फर्जी आईपीएस की वर्दी उतरवानी पड़ी।
एटा के जलेसर में फर्जी आईपीएस अधिकारी ने पुलिस को धोखा दिया
एटा के जलेसर कस्बे में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी पुलिस के सामने रुतबा दिखा रहा था। पुलिस को शक होने पर उसकी पूछताछ की गई और सच्चाई सामने आ गई। वर्दी उतरवाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी की तबीयत खराब होने पर उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जलेसर थाना प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को गश्त करते समय उन्होंने एक टैक्सी कार खड़ी देखी, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए पुलिस से गाड़ी साइड करने को कहा। उसकी हाव-भाव और टोपी देखकर शक हुआ, तो पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ की। बाद में सीओ नितीश गर्ग की मौजूदगी में सच्चाई का खुलासा हुआ और फर्जी आईपीएस की वर्दी उतरवाकर उसे गिरफ्तार किया गया।
आरोपी हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला, जो झांसी चुंगी नाका के रहने वाले हैं, किसी रिश्तेदार के मामले में समझौता करने जलेसर आए थे। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।