Report By : Prashant Sharma , Moradabad (UP)
Moradabad : दौड़ के क्षेत्र में देश में ही नहीं विदेशों में भी मुरादाबाद एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मुरादाबाद के रहने वाले जैनुल आबेदीन कई दौड़ प्रतियोगिताओं में मुरादाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश का गौरव बढ़ाने का काम करते आ रहे हैं।एक बार फिर मुरादाबाद एक्सप्रेस के नाम से मशहूर जैनुल आबेदीन, हैदराबाद में 5 नवंबर से आयोजित होने वाली 50 किलोमीटर की वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे और एक दौड़ पुलिस के शहीदों के नाम, भारत के वीर चैरिटी रन में दौड़ेंगे।
हैदराबाद में आयोजित आई ए यू वर्ल्ड 50 किलोमीटर चैंपियनशिप के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए मुरादाबाद एक्सप्रेस जैनुल आबेदीन ने बताया कि वह लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग करते हैं, जो मैराथन से ऊपर एक अल्ट्रा मैराथन कैटेगरी होती है, जिसमें 42 किलोमीटर से ऊपर 50 किलोमीटर 100 किलोमीटर रेसेस आती हैं उसमें वह सामाजिक उद्देश्यों को लेकर दौड़ते हैं, जितनी भी दौड़ चैंपियनशिप होती हैं उसमें वह सामाजिक उद्देश्यों को लेकर प्रतिभाग करते हैं।पिछली दौड़ उन्होंने नमामि गंगे के लिए 555 किलोमीटर की दौड़ की थी गंगा की स्वच्छता के लिए। उसके अलावा 12 घंटे रन किया था पुलिस कर्मियों के लिए और अब वह जो रन करने जा रहे हैं वह भारत के वीरों के लिए है जो शहीद जवान होते हैं उनको चैरिटी कराने के लिए दान के लिए रन है यह, उसमें वह प्रतिभाग कर रहे हैं।
भारत में पहली बार यह वर्ल्ड चैंपियनशिप हो रही है, हैदराबाद में 50 किलोमीटर की और मुरादाबाद से पहली बार कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने जा रहा है अल्ट्रा मैराथन में इसके लिए आप सभी की दुआओं की दरकार है। उन्होंने आगे कहा की यह 50 किलोमीटर की चैंपियनशिप हैदराबाद में 5 नवंबर की सुबह आयोजित होगी, जिसका लाइव प्रसारण देखा जा सकता है, पूरी दुनिया से इसमें टीम आ रही हैं।