• Sun. Oct 6th, 2024

UP-मुजफ्फरनगर में आपसी सौहार्द की मिसाल की पेश,सभी धर्मों के धर्मगुरु मंच पर एक एकत्रित

यूपी के मुजफ्फरनगर में आपसी सौहार्द और भाईचारे को लेकर सभी धर्म के धर्मगुरु एक मंच पर एकत्रित हुए। मेरठ सेवा समाज एवं कारीतास इंडिया के सहयोग से मुजफ्फरनगर जिले में संचालित संवाद परियोजना के अंतर्गत मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में अंतरधार्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्म गुरु व ग्राम प्रधान ,वार्ड मेंबरऔर आपसी भाईचारा और सौहार्द को बढ़ाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत की

सबसे पहले संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए व उन्होंने कहा की संवाद परियोजना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए व मुजफ्फरनगर को मोहब्बत नगर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।उसके बाद ब्रह्म कुमारी आश्रम से बहन जयंती जी ने श्रेष्ठ आत्मा व आत्मिक शांति के महत्व को बताया तथा उसके बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गांधी कालोनी से आए ज्ञानी हरजीत सिंह जी ने गुरु नानक देव के जीवन और उनके द्वारा मानव सेवा पर प्रकाश डाला,मौलाना कलीम उल्लाह सदर
महमुदिया मदरसा सरवत के द्वारा देश प्रेम और आपसी भाई चारे पर अपने विचार रखे उसके बाद एडवोकेट मनीष गुप्ता वरिष्ठ समाज सेवी ने भी ने भी अपने कार्य और इस संगठन को सहयोग देने के लिए कहा इसके बाद मौलाना आलम(शिया धर्म गुरु)व डा. नजमुल हसन जैदी ने भी मानवता को धर्म से पहले बताया और संस्था के प्रयास की सराहना की ।

परियोजना समन्वयक कुलदीप त्यागी ने बताया की आज की बैठक एक सफल बैठक रही तथा निष्कर्ष के रूप में ये निकलकर आया की ऐसा मंच जिला स्तर से बढ़कर प्रादेशिक स्तर पर भी बनाया जाए तथा उसके बाद कैरिटास इंडिया के प्रोग्राम ऑफिसर श्री अनिमेष विलियम्स जी ने मेरठ सेवा समाज तथा कैरिटास इंडिया के कार्यों पर प्रकाश डाला और प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सात जिलों में चलाई जा रही संवाद परियोजना के बारे में जानकारी दी और सभी धर्मो का धन्यवाद किया।सभी धर्मो के धर्म गुरु एक मंच पर आकर मानव और मानवता के लिए कार्य करे

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *