यूपी के रायबरेली रेलवे स्टेशन यूं तो ए ग्रेड के रेलवे स्टेशनों में शुमार है। फिर भी हमारे संवाददाता ने ज़ीरो ग्राउंड से रेलवे स्टेशन का जायज़ा लिया यात्रियों से रु बे रु होकर जानकारी साझा की सुनिये क्या कुछ कहा रेलवे स्टेशन के यात्रियों ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते यहां पर सुविधा भी अच्छी यात्रियों को मिल रही है।
साफ सफाई की अगर बात किया जाए, तो यात्री यहां की साफ सफाई से संतुष्ट हैं। सरकार ए ग्रेड के रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं को लेकर बहुत सजग रहती है। इसलिए पीने के पानी से लेकर टॉयलेट की सफाई तक संतोष जनक व्यवस्था दिखाई दी।आईसीएन के रिपोर्टर ने रायबरेली रेलवे स्टेशन की साफ सफाई को लेकर जब यात्रियों से किया तो यात्रियों ने बताया,कि यहां की साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर है। इसके साथ ही स्टेशन पर लोगों को स्वच्छ पीने का जल 24 घंटे उपलब्ध रहता है।