Report By-Ompal Singh Rampur(UP)
यूपी के रामपुर रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर, बाहर साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लेने हम पहुंचे, यहां की साफ सफाई व्यवस्था काफी बेहतर बनाई गई है। रेलवे स्टेशन के अंदर बाहर सफाई साफ नजर आ रही है, सफाई वयवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार सफाई कर्मचारी सफाई में जुटे हैं। रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षा रूम में जो शौचालय बनाये हैं वह पेड शौचालय हैं, यात्री यूज करते हैं पैसा देते हैं वहां पर मौजूद कर्मचारी साफ सफाई में जुटे रहते हैं । रेलवे प्रतीक्षा रूम के अंदर से लेकर बाहर तक साफ सफाई साफ नजर आ रही है ।
रामपुर रेलवे स्टेशन पर जिन यात्रियों ने शौचालय यूज किया उन्होंने बताया यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर बनी है और बेहतर बनाये रखने के लिए यहां पर सफाईकर्मचारी लगातार सफाई कर रहे हैं। महिला यात्री पुरुष यात्रियों ने रामपुर रेलवे स्टेशन परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को देखकर खुशी जताई है।
समय समय पर मुरादाबाद रेलवे DRM रामपुर रेलवे स्टेशन प्रभारी साफ सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारियों को निर्देश देते रहते हैं ताकि रामपुर रेलवे स्टेशन साफ सफाई के मामले में अव्वल आये लोग यहां से होकर जाएं उन्हें लगे रामपुर रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर है । रामपुर रेलवे स्टेशन प्रभारी ने बताया हम लोगों से भी अपील करते हैं ताकि वोह कहीं गंदगी ना करें कूड़ा कूड़ेदान में डालें , सभी के सहयोग से हम रामपुर रेलवे स्टेशन को और बेहतर बनाएंगे