• Sat. Jul 27th, 2024

UP-फ़तेहपुर सड़क में तख्तियां लेकर लोगो ने सड़क बनाने की मांग,केंद्रीय मंत्री के बयान पर जनता ने जताई नाराजगी

यूपी के फ़तेहपुर जिले में 2024 के चुनाव को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों को जनता की याद आई, जनता के बीच पहुंच सरकार की योजनाओं का लाभ बांटते हुए उन्हें सबका साथ सबका विकास की बात कहकर लुभाने लगे है, ताज़ा मामला जिले के असोथर विकास खंड के सुसवन बुजुर्ग गांव का है जहां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर और शौचालय योजना का लाभ दिया जहां कुछ लोगो को दिए गए योजना का लाभ मिला वहीं कुछ लोगों को ना मिलने से नाराजगी जताई, वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 2019 से ज्यादा 2024 में सीट लाकर पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी, वहीं उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि अगर BJP ने जो जनता से कहा है उसे धरातल में उतारती है और जनता बीजेपी सरकार से खुश है, वहीं उन्होंने कहा कि भारत विकसित यात्रा के तहत जनता के बीच पहुंचकर उन्हें लाभ दिया जा रहा है जो लोगो छूटे है उन्हें भी लाभ दिया जाएगा।

जबकि पिछले दस सालों से सत्ता में काबिज बीजेपी की सरकार से जनता आस लगाए है कि उन्हें गाजीपुर से विजईपुर की सड़क मिलेगी लेकिन सड़क के वादे सपा से लेकर बसपा सरकार और अब बीजेपी सरकार ने वादे करके भूल गई उसे आज दिन तक नही बनाया गया जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी तक ब्यक्त करते हुए भूख हड़ताल तक किया लेकिन उन्हें सिर्फ जुमले वादे मिले, जिले से जनता का आशीर्वाद पाने वाले नेताओ की बात करते तो बसपा सरकार में अयोध्या पाल अयाह शाह विधानसभा से मंत्री रहे लेकिन उनकी सरकार में भी सड़क की योजना का लाभ नही मिला, वर्ष 2012 सपा सरकार थी तब अयोध्या प्रसाद पाल ने अयाह शाह से विजई हुए लेकिन जनता का मिला आशिर्वाद पूरा न कर सके, फिर अयाह शाह से जनता ने 2017 में BJP को मौका दिया जहां बीजेपी की पूर्ण बहुमत में सरकार बनी जहां डिप्टी सीएम केशव मौर्या सड़क का लोकार्पण किया लेकिन आज दिन तक वह पत्थर धूल खा रहे है । इस बार जनता नाराज है और 2024 के लोकसभा चुनाव में किसे आशीर्वाद देती है यह तो वक्त बताए

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *