Report By-Vinod Tiwari Ayodhya (UP)
यूपी के अयोध्या मे 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है रैली स्थल का भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव भाजपा युवा मोर्चा के नेता हर्षवर्धन सिंह सहित कई नेताओं ने निरीक्षण किया, इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी के रोड शो को रोड शो मत बोलिए यह अयोध्या अभिनंदन है, अयोध्या पौराणिक नगरी है संतों की नगरी है, संत समाज से लेकर एक-एक नागरिक मोदी जी का अभिनंदन करेगी, मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या के कण कण का निर्माण हो रहा है, अयोध्या के लोग उनके स्वागत के लिए उत्सुक हैं उनको सुनाने के लिए उत्सुक है, कमलेश मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी सबसे पहले एयरपोर्ट का अवलोकन करेंगे उसके बाद उसका लोकार्पण करेंगे,यहां से पूरे विश्व के लोगों का आना-जाना सुनिश्चित हो सके भगवान राम का दर्शन कर सके इसकी योजना है यहां से फिर पीएम मोदी हाईवे होते हुए धर्म पथ राम पथ पर जाएंगे वहां पर रोड शो नहीं रोड शो का नाम मत दीजिए यह अयोध्या अभिनंदन है।
अयोध्या वासी उनका अभिनंदन करना चाहते हैं,अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के लिए रोजी-रोटी कपड़ा मकान शिक्षा चिकित्सा सबकी व्यवस्था मोदी जी कर रहे हैं,वहां से वे रेलवे स्टेशन जाएंगे जहां पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और दो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे,उसके बाद में जनसभा स्थल जायेंगे जहां पर पीएम मोदी लाखों लोगों को संबोधित करेंगे।