Report By-Anjani Kumar Mishra Amethi (UP)
यूपी के अमेठी में मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित कछुआ को बेचने जा रहे बाइक सवार युवक को पुलिस में गिरफ्तार किया।युवक के पास से 82 पर प्रतिबंध कछुए बरामद हुए जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से अधिक है। पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है।
दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल से एक बोरी और बैग में कछुआ भरकर निहालगढ़ रेलवे स्टेशन जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्रीय वन अधिकारी मुसाफिरखाना संजय श्रीवास्तव को जानकारी दी।सूचना मिलते ही वन दरोगा प्रयाग प्रसाद गुप्ता अपनी टीम के साथ गुलाबगंज चौराहे पर पहुँचे।पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम निहालगढ रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ी तो रेलवे स्टेशन मोड़ के पास मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी जिसे रोककर नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अपना नाम सुलतान पुत्र अर्जुन निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष बताया।वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल में बंधी बोरी व बैग को चेक करने पर 82 प्रतिबंधित कछुआ बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी तस्कर पर धारा 9,48क,49,51,52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कलकत्ता बेचने जा रहा था कछुआ
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह कछुए मैने तालाब, नदी व झील से पकड़े हैं । जिन्हें आज कलकत्ता ले जाकर बेचने वाला था । वहाँ पर इन कछुओं की अच्छी कीमत मिल जाती है।