Report By : Sachin Upadhyay ,Kasganj (UP)
Kasganj : मामला कासगंज जनपद की थाना पटियाली ग्राम बिजौरा का हैं जहाँ धर्मांतरण की सूचना पुलिस को मिली कि गांव बिजोरा में अन्य प्रान्तो राजस्थान असम हरियाणा आदि से लोग धर्मांतरण के उद्देश्य आये हुये हैं। कुछ लोगों के साथ में गांव के अशोक पुत्र सोनपाल नि0 ग्राम बिजौरा एवं अपने निकट सम्बन्धियों के साथ में गांव में एक कमरे में जबरदस्ती लोगों को प्रार्थना करने एवं धर्म परिवर्तन करने के लिये सरकारी नौकरी का लालच देकर उकसा रहा है।इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। धर्मांतरण कराने बालो से पूछताछ की गयी जिनसे धार्मिक पुस्तक 06 बाइबिल,08 मोबाइल फोन,10500/- रुपये बरामद हुये हैं । मामले थाना पटियाली थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । आरोपी List
1.गबधू सिंह पुत्र जमादार सिंह निवासी ग्राम हीरापुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।
2.सुनील कुमार पुत्र गबधू सिंह निवासी ग्राम हीरापुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।
3.सूरज पुत्र गबधू निवासी ग्राम हीरापुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।
4.अजय नायक पुत्र गबधू निवासी ग्राम हीरापुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।
5.अशोक पुत्र सोनपाल बंजारा नि0 ग्राम बिजौरा बंजारन थाना पटियाली जनपद कासगंज,
6.प्रकाश पुत्र रोनकी लाल वाल्मीक नि0 ग्राम टगैंल थाना मुल्लाना जनपद अंबाला (हरियाणा)
7.सन्तोष पुत्र टिल्ठू जाटव नि0 ग्राम मोहिद्दीनपुर वालिदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ
8.हेमन्त पुत्र कुलेन कुलीत नि0 ग्राम वैस पाड़ा थाना मंगलदाई जिला दारांग (असम)
9.पिजुस मौल्सम पुत्र दमदोई मौल्सम जाति एसटी नि0 धंसरा थाना अम्बासा जनपद धलाई (त्रिपुरा)
10.महावीर सिंह पुत्र रामजीलाल जाटव नि0 पथरौला थाना कोतवाली धौलपुर जनपद धौलपुर (राजस्थान)