दरअसल, एक मीडिया कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चीफ आफ द आर्मी स्टाफ ने कहा है कि 2027 तक एक लाख फौजियों की कमी हो जाएगी। BJP ने अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों का भविष्य खराब कर दिया है। चीन हमारी सीमाओं के अंदर आ रहा है। हमारी सीमाएं असुरक्षित है और वही हमारे बाजार पर भी कब्जा कर रहा है। चीन से इस तरह दो तरह से खतरा है। यूपी को केंद्र सरकार के बजट का एक्सप्रेस-वे नहीं मिला। समाजवादी सरकार में जो बिजली घर लगना शुरू हुए थे, उनको मदद मिल जाती तो सस्ती बिजली मिलती। जनता को महंगा बिजली बिल नहीं देना पड़ता।
UP Politics : अखिलेश ने कसा तंज कहा- BJP की डबल इंजन सरकार में RSS की विचारधारा वाले लोग हर पद पर बैठे !

दरअसल, एक मीडिया कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चीफ आफ द आर्मी स्टाफ ने कहा है कि 2027 तक एक लाख फौजियों की कमी हो जाएगी। BJP ने अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों का भविष्य खराब कर दिया है। चीन हमारी सीमाओं के अंदर आ रहा है। हमारी सीमाएं असुरक्षित है और वही हमारे बाजार पर भी कब्जा कर रहा है। चीन से इस तरह दो तरह से खतरा है। यूपी को केंद्र सरकार के बजट का एक्सप्रेस-वे नहीं मिला। समाजवादी सरकार में जो बिजली घर लगना शुरू हुए थे, उनको मदद मिल जाती तो सस्ती बिजली मिलती। जनता को महंगा बिजली बिल नहीं देना पड़ता।