Report By : Himanshu Garg (UP Politics)
मंगलवार देर शाम समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी पद से इस्तीफे दे दिया। जिसके बाद से ही यूपी की सियासत का पारा हाई है। यहीं नहीं तमाम पार्टी के नेताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी पद से इस्तीफे देने पर अपनी-अपनी प्रतिकिया देनी शरु कर दी है। इसी क्रम में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे को नौटंकी बताते हुए कहा है कि महासचिव पद से त्यागपत्र देना पूरी तरह ड्रामा है। स्वामी प्रसाद मौर्य अगर ड्रामा नहीं कर रहे हैं तो उनको तुरंत एमएलसी पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस्तीफे का ड्रामा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि देर शाम स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर महासचिव के पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की है। उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव के पद में भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया।
चिट्ठी में रखी अपनी राय बता दें कि सपा प्रमुख के नाम संबोधित चिट्ठी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई मुद्दों पर खुलकर बेबाकी से राय रखी है। आप भी देखें वो चिट्ठी…