Report By-Vidya Prakash Bharti Mirzapur (UP)
यूपी के मिर्ज़ापुर में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मिर्ज़ापुर परिवहन विभाग ने खास इंतिजाम किया है अब सरकारी रोडवेज बस स्टैंड और बसों में बज रहा राम धुन।सरकारी बस स्टैंड पर लाउड स्पीकर से राम भजन बज रहा है।वही 22 तारीख अयोध्या जाने वालों के लिए परिवहन विभाग द्वारा खास इंतिजाम किया गया है।अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर वहां भव्य तैयारी तो चल ही रही है।
दूसरी तरफ परिवहन विभाग ने भी खास तैयारी की जा रही है।मिर्ज़ापुर में परिवहन विभाग के सरकारी रोडवेज बस स्टैंड पर लाउडस्पीकर से राम भजन बज रहा है।बस स्टैंड पर बस पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों के लिए यह राम भजन के रूप में खास इंतिजाम किये गये है।वही बसों में भी जो यात्री सफर करेगे उनको भी रामभजन सुनाया जायेगा।
इसके लिए भी बसों में खास इंतिजाम किये गये है।अयोध्या में 22 जनवरी को मिर्ज़ापुर से जाने वालों भक्तों के लिए सीधे अयोध्या तक बस का इंतिजाम किया गया है।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक,मिर्ज़ापुर का कहना है कि अयोध्या जाने वाले भक्तो के लिए विशेष इंतिजाम परिवहन विभाग द्वारा किया गया है।