Report By-Deepsnshu Sharma Saharanpur(UP)
यूपी के सहारनपुर का एक राम भक्त अयोध्या श्री राम जन्म भूमि पैदल जाने का संकल्प लिया है देखिए सहारनपुर से खास रिपोर्ट आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 जो अयोध्या में रामलला विराजमान होगें, जिसकी तैयारी पूरे विश्व भर में चल रही है, इतना ही नहीं इस उत्सव के लिए हर कोई आतुर है और 22 जनवरी को एक बार फिर रामलाल के आगमन पर पूरे विश्व में दीपावली मनाई जाएगी और देशभर के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन व हवन पूजन होगा, इसी कड़ी में सहारनपुर से भी एक नवयुवक प्रिंस कपिल जिसने की प्रण लिया था कि जब रामलला मंदिर में विराजमान होंगे और भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार होगा तब वह सहारनपुर से अयोध्या तक 855 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेगा, प्रिंस सहारनपुर से अयोध्या के लिए निकल पड़ा है।
प्रिंस का कहना है कि उनकी काफी समय से ये इच्छा थी जो अब पूरी होने जा रही है और अब वह प्रभु श्री राम के लिए सहारनपुर से निकल पड़ा है, इतना ही नहीं प्रिंस ने बताया कि इस सफर में वह अकेला नहीं उसके साथ प्रभु श्रीराम परम भक्त हनुमान जी भी उनके साथ अयोध्या जा रहे हैं। देवबंद पहुंचने पर भी प्रिंस का भव्य स्वागत हुआ । प्रिंस के साथ एक नवयुवक आर्यन शर्मा भी अयोध्या के लिए पैदल रवाना हुए।