यूपी के संभल में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश का माहौल राम मय हो गया है और सभी देश वासी प्राण प्रतिष्ठा दिवस को अलग रूप से मनाने का प्रयास करते हुए कुछ अलग करने का प्रयास करते हुए अपने को राम मय कर रहे है
इसके चलते संभल के चंदौसी के एक नर्सिंग होम ने अपने डिलीवरी रूम और नवजात कक्ष को राम मय बना दिया है जहां भगवान श्री राम का एक लघु मंदिर बनाया गया है साथ ही गर्भ बती महिलाओं को पहले भगवान श्री राम के दर्शन कराए जा रहे है। साथ ही उन्हें हनुमान चालीसा भी सुनाया जा रहा है ।
चंदौसी के सुभाष रोड स्थित आशी नर्सिंग होम की डा वंदना सक्सेना ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मैने अपने नर्सिंग होम के डिलीवरी रूम, नवजात शिशु रूम को भगवा रंग से सजाया गया है साथ ही नवजात कक्ष में एक लघु भगवान श्री राम का मंदिर बनाया गया है साथ ही गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से पहले भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कराई जा रही है साथ ही उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है आज अभी तक 6 डिलीवरी हो चुकी है जिसमे 3 लड़के हुए हैं और तीन कन्या हुई है जिसमे तीनों लड़कों के नाम राम रखे है साथ ही कन्याओं के नाम तीनों के माता पिता ने जानकी और सीता रखे है ।एक नवजात शिशु के पिता मान सिंह ने बताया की आज बड़ी खुशी का दिन है जब मेरे बेटे का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है मेरे घर तो भगवान श्री राम आए हैं इसीलिए अपने बेटे का नाम मैने राम रखा है ।बरहाल जिस तरह से एक नर्सिंग होम ने अपने नर्सिंग होम को राम मय बना दिया है उससे साफ है कि पूरा देश राम की भक्ति से सरोबार नजर आ रहा है ।