`Report By-Satish Singh Sambhal (UP)
यूपी के मुजफ्फरनगर में अभी हाल ही में कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं ने बुर्का पहनकर फैशन शो में भाग लिया था इसी बात से नाराज़ यूपी के संभल के कई उलेमा खासे नाराज है मुस्लिम रीति रिवाज के तहत महिलाओं के लिए बुर्का इसलिए है ताकि वो पर्दा कर सके अपने जिस्म को पूरा ढाक सके ताकि जिस्म की बेपर्दगी न हो सके लेकिन मुजफ्फरनगर में जो मुस्लिम छात्राओं ने रैप पर कैटवॉक किया है वो शरीयत के हिसाब से मनाई है बुर्के की आड़ में जो कॉलेज प्रबंधक ने मुस्लिम छात्राओं को बेपर्दा किया है वो सरा सर गलत है पूरे मामले का सीएम व पीएम संज्ञान लेकर कॉलेज पर सख्त कार्यवाही करने की उलेमाओं ने मांग की है।UP-संभल के उलेमा बुर्के में रैंप पर कैटवॉक करने के मामले से नाराज़, बुर्के की आड़ में जिस्म की नुमाइश शरीयत में मनाई:उलेमा
