Report by-Pawan Verma Shravasti (UP)
यूपी के श्रावस्ती जनपद के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ वॉलीबॉल मैत्री मैच खेला गया।वही इस मैत्री मैच का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओ में आपसी संबंधों को कायम रखना है।ताकि बॉर्डर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर दोनों देशों के जवान मिलकर अंकुश लगा सके
बताते चले कि इन खेलों का प्रमुख उद्देश्य दोनों देशों के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत एवं संबंधों को कायम रखना, दोनों देशों के रोटी-बेटी के रिश्ते को और अधिक मजबूत और प्रगाढ़ बनाना, दोनों सशस्त्र बलों के बीच आपसी सामंजस्य और समन्वय को और अधिक मजबूत बनाना, बलों में अच्छे खिलाड़ियों की खोज करना, खेल प्रतिभा को निखारना, खेलों को बढ़ावा देना, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले एसएसबी जवानों को याद करना सीमाई क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और होनहार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का पता लगाना है।