• Tue. Jun 25th, 2024

UP- बहराइच में 300 छात्र छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्ट फोन,तकनीकी शिक्षा में मिलेगा लाभ

यूपी के बहराइच में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत कलावती देवी स्मारक महाविद्यालय,बेड़नापुर बहराइच में महाविद्यालय व विधि महाविद्यालय के 300 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्ट फोन पा कर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी साफ दिखाई दे रही थी।स्मार्ट फोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय रहे। विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार त्रिपाठी ने अंगवस्त्र व माल्यापर्ण करके मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान 300 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि सुरेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान कर रही है।

उन्होंने प्रदेश में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को जो सुविधा मिलनी चाहिये वे सभी सुविधायें उन्हें उपलब्ध करायी जा रही हैं। प्रदेश सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस स्मार्टफोन का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *