• Sat. Dec 21st, 2024

UP : प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के अजय राय ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग फेल हो चुका है…

Report By : Dhirendra Shukla, UP (Chitrakoot)

Chitrakoot – उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चित्रकूट के दौरे में बंधीन गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद बांदा चित्रकूट भैरव प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा की ईलाज के अभाव में मृत्यु हो जाने के कारण पूर्व सांसद भाजपा के भैरव प्रसाद मिश्रा पीजीआई में धरने में बैठ जाने गए थे। यूपी में सियासत गरमा गई, वहीं पर उत्तर प्रदेश के भाजपा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट कर जानकारी दिया कि पीजीआई के लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भाजपा सरकार करेगी और जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।इन सभी मामलों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के अजय राय चित्रकूट में बांदा चित्रकूट संसद के यहां पहुंचकर शोक संवेदना किया…

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के अजय राय ने- कहा है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग तो पूरी तरीके से फेल हो चुका है, प्रदेश में जब भाजपा के पूर्व सांसद का बेटा नहीं बच सका तो आखिर में आम जनमानस की क्या बात की जाए।लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उनको जेल भेजने का काम बीजेपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को करना चाहिए ताकि आने वाले समय में पीजीआई में कोई भी इलाज कराने जाए तो उनको एक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। फिलहाल मीडिया के सवालों में पूछा गया कि अभी तक पीजीआई के डायरेक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तब उन्होंने कहा कि सिर्फ लीपापोती जांच के नाम में होगी आखिर में उनको भी बहाल कर दिया जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उत्तर प्रदेश की सरकार किस प्रकार काम कर रही है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से फेल नजर आ रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *