Report By-Aman Tripathi Kaushambi (UP)
यूपी के कौशाम्बी में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की इसको लेकर कौशाम्बी के कांग्रेस जिला महासचिव बरसाती लाल पांडा ने कहा कि चुनाव हम हर जगह बहुत ही अच्छे से लड़ रहे थे किंतु अंत समय हमारे मैनेजमेंट की टीम ने कुछ गलतियां की जिसकी वजह से यह परिणाम आया है हम सब लोग बैठकर इस पर मंथन करेंगे और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देकर चुनाव जीतेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में भाजपा ने हिंदुओं के बीच दुष्प्रचार किया कि माइनॉरिटी सब कांग्रेस को दे रही है और हिंदुत्व खतरे में पड़ जाएगा और जगह-जगह बीजेपी के लोगों ने जय श्री राम जय श्री हनुमान के धार्मिक नारे लगाते रहे भाजपा की जीत की मुख्य वजह हिंदुत्व पर दुष्प्रचार भी था।आगे बरसाती लाल पंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लगातार वोट प्रतिशत बढ़ रहा है क्योंकि जिस तरह से हमारे नेता राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की है उससे पार्टी को बहुत फायदा हुआ है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत जीतने जा रही है।