Report By-Anil Verma Shekher Farrukhabad (UP)
यूपी के फर्रुखाबाद ज़िले के सपा वरिष्ठ नेता ने दिया मध्य प्रदेश चुनाव में करारी हार को लेकर हमारे संवाददाता से क्या कुछ कहा सुनिये उन्ही की ज़ुबानी मध्यप्रदेश में सपा का वोट प्रतिशत बढ़ा, जनादेश स्वीकारसमाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश से सपा को मिला जनादेश स्वीकार है।
लोकतंत्र में हार जीत सिक्के के दो पहलू हैं। मध्य प्रदेश में हमने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मध्य प्रदेश में हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। इसके लिए सपा के तमाम कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं।अब जो कुछ हो चुका उसे भूलकर हम सब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में 24 की लड़ाई जीतने की तैयारी में जुट गए हैं।