यूपी के सहारनपुर संवाददाता दीपांशु शर्मा ने सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गफूर से चुनाव को लेकर खास बातचीत की क्या कुछ कहा सुनिये उन्ही की जुबानी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हुई तीन राज्यों मे जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी एक तरफ जहां खुशियां मना रही है , तो वहीं दूसरी तरफ सपा पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है ।
जिसको लेकर सपा के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गफूर का कहना था कि लोकतंत्र में यह सब चीज होती रहती हैं ।इससे ना तो विपक्ष कमजोर हुआ है ,ना ही चुप बैठा तो। इससे यह तो पता लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो मशीनों में गड़बड़ी करी है । इसका नतीजा 2024 के चुनाव में मिलने का काम होगा, साथ ही उनका कहना था कि पार्टी को प्रदर्शित करना माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का काम था । हार से हताश होने की जरूरत नहीं है । 2024 के चुनाव में जनता ही जवाब देगी भारतीय जनता पार्टी को ।