Report By-Sushil Nayak Jalaun(UP)
यूपी के जालौन में सरकारी स्कूल की बच्चों की प्रतिभा सामने आई है बच्चों ने बेकार पड़े सामान से एक पवन चक्की बना डाली जो हवा से चलती है और बिजली बनाती है बच्चों ने अपनी प्रतिभा व मेहनत से इस पवन चक्की को बनाया है जिसकी हर जगह सराहना हो रही है।आपको बता दे कि उच्च प्राथमिक विद्यालय मलकपुरा के बच्चों ने संयुक्त रूप से प्रयास करके एक अनोखा कारनामा करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नही होती है कम संशाधन में भी बड़ा काम किया जा सकता है।
यह स्कूली बच्चों से सिद्ध करके भी दिखा दिया है बच्चों ने कबाड़ के रूप में पड़े खराब सामान से स्कूल में ही एक पवन चक्की का निर्माण किया जो हवा से चलती है और बिजली भी बनाती है बच्चों का यह अविष्कार देख लोग गदगद है और उन्होंने इसकी सराहना भी की है । वही इस काम मे बच्चों का शारीरिक रूप से कुछ ग्रामीणों ने भी सहयोग किया है और बच्चों की हौसला अफजाई भी की है और आगे बच्चों के द्वारा अन्य कार्यों में भी पूरा सहयोग करने की बात कही है