• Sun. Jul 20th, 2025

लखनऊ: गर्मी की छुट्टियों में भी जारी रहेगा शिक्षण, यूपी के परिषदीय स्कूलों में लगेंगे समर कैंप

Report By : ICN Network

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अब गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी बच्चों की शिक्षा और कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, 20 मई से 15 जून के बीच समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस पहल की तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि छात्रों को छुट्टियों के दौरान भी सीखने और विकसित होने के अवसर मिल सकें।

समर कैंप 20 मई से 15 जून के बीच चयनित विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुए सीखने के लिए प्रेरित करना है। विभाग इस पर लगभग 200 करोड़ खर्च करेगा। यह पहल न सिर्फ बच्चों के शैक्षिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि उनकी छिपी प्रतिभाओं को निखारने में भी मददगार साबित होगी।

अब तक इस तरह की कवायद सिर्फ निजी विद्यालयों में ही होती है। विभाग के अनुसार कैंप में फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (एफएलएन) पर आधारित गतिविधियां होंगी। जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, योग, खेलकूद, विज्ञान-तकनीक आधारित प्रयोग, कला-सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण के प्रति उन्हें जागरूक बनाया जाएगा। कैंप सुबह डेढ़ घंटे तक ही आयोजित किए जाएंगे। शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षकों की देखरेख में कैंप का संचालन होगा। कैंप में बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तहत गुड़ की चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़-चना और लैया पट्टी जैसी पौष्टिक खानपान की चीजें भी दी जाएंगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि शिक्षक एवं कर्मचारियों को ईद से पहले वेतन दिया जाए। साथ ही, 31 मार्च को ईद होने के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को उस दिन स्थगित किया जाए।

संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार की वित्तीय नियमावली के अनुसार, यदि माह के अंतिम दिन कोई अवकाश या पर्व पड़ता है तो एडवांस वेतन भुगतान किया जा सकता है। पहले भी इस तरह की व्यवस्था की गई है, इसलिए इस बार भी ईद को देखते हुए वेतन समय से पहले दिया जाए।

उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा। ऐसे में 31 मार्च को सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य स्थगित करने के आदेश जारी किए जाने चाहिए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *