Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश में आरटीआई अनुदेशक भर्ती का परिणाम न घोषित होने से नाराज अभ्यर्थियों ने मंगलवार सुबह लखनऊ स्थित UPSSSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द परिणाम जारी करने की मांग की।
विभूतिखंड स्थित PIC-UP भवन के बाहर 150 से अधिक अभ्यर्थी जुटे। सूचना मिलने पर पुलिस बल तैनात किया गया, जबकि अधिकारी प्रदर्शनकारियों से संवाद कर स्थिति संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि PET 2021 के तहत 2406 पदों पर भर्ती निकली थी। परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद परिणाम जारी नहीं किया गया, जिससे अभ्यर्थी असमंजस और आक्रोश में हैं।