उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों का हाल जानने के लिए ICN की टीम ने हर जिले के स्टेशनों में दस्तक दी वहीं बांदा के रेलवे स्टेशन में भी हमारी टीम ने दस्तक दी जहां स्टेशन परिसर के हर स्थान की तहकीकात की गई जिसमे सौंचालय से लेकर पानी की व्यवस्था दुरुस्त दिखी पर पानी की टंकी को देखकर सवालिया निशान जरूर खड़े हुए वहीं रेलवे परिसर में मौजूद यात्री ने भी व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जाहिर की।
आपको बताते चले की जब बांदा के रेलवे स्टेशन में हमने प्रवेश किया तो वहां गंदगी का नजारा दिखाई दिया लेकिन लेकिन प्लेटफार्म पर जब हम आगे बढ़े तो वहां एक सफाई कर्मी साफ सफाई करता हुआ नजर आया इसके बाद हम शौचालय की ओर बड़े जहां अव्वल साफ सफाई नजर आई वही वाटर कूलर की भी सफाई करते हुए गर्मी नजर आए पर पानी की टंकी की सफाई पर सवाल खड़े होते हुए नजर आए क्योंकि पानी की टंकी में सफाई की डेट पड़ी हुई थी 28 सितंबर 2023 यानी की 2 महीने पहले की क्योंकि पानी डायरेक्ट टंकी में आता है उसके बाद वाटर कूलर में सप्लाई होता है जिससे गंदगी टंकी में जमा होती है जिसकी सफाई हर महीने होना जरूरी होता है। इसके अलावा सभी जगह व्यवस्था दुरुस्त दिखाई दी वहीं हमने बांदा के रहने वाले यात्री लाल सिंह ने बताया कि पहले जरूर ही यहां कई कमियां थी लेकिन अब यहां सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त है पानी की व्यवस्था भी सही है साफ सफाई भी समय-समय पर होती रहती है यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था है यहां किसी प्रकार की कोई समस्या महसूस नहीं हुई है।