Report By : Sachin Upadhyay , Kasganj (UP)
Kasganj : उत्तरप्रदेश के कासगंज में एसपी कासगंज सौरव दीक्षित और सीओ सिटी अजीत चौहान के खिलाफ लामबंद हुए जनपद भर के सारे पत्रकार, दरसल मामला यूँ है की प्रशसन ने लकड़ी माफिया व सत्ता पक्ष के नेताओ के दवाब में आकर जिले के आधा दर्जन पत्रकारों पर दर्ज कर दिया फर्जी मुकद्दमा। इस सिलसिले में पत्रकारों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देते हुए DM को सौप उठाई एसपी व सीओ के ट्रांसफर की मांग।
बात यहाँ तक बढ़ चुकी है की पत्रकारों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम, अगर एक सप्ताह में एसपी सीओ नहीं हटाये गए तो प्रदेशभर में होगा उग्र आंदोलन। जिले के पत्रकारों इकठ्ठा होकर कासगंज कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए एसपी सौरभ दीक्षित और सीओ अजीत चौहान के मुर्दाबाद के नारे।