• Sun. Apr 20th, 2025

UP-जालौन का एकमात्र 14 वीं शताब्दी में बना अनोखा किला,दूरदराज़ से रोज़ाना आते है टूरिस्ट

यूपी के जालौन में 14 वीं शताब्दी में बना एक ऐसा रहस्मई किला जिसको बुन्देलखण्ड का कश्मीर भी कहा जाता था इस किले की खासियत यह थी कि इसमें जमीन के ऊपर 4 खण्ड थे तो जमीन के नीचे भी 3 तल हुआ करते थे गर्मियों के मौसम में यह सबसे ठंडे स्थानों में से एक हुआ करता था और इसकी बनावट भी अद्भुत थी। जमीन के नीचे बने तालाब में होता था नौका विहार भी।

आपको बता दे कि जालौन के ग्राम टीहर में एक प्राचीन किला बना हुआ है जो अपने आप मे अद्भुत किला माना जाता है क्योंकि बुन्देलखण्ड जैसी गर्म जगह पर भी ये अपने आप मे इतनी शीतल व ठंडा रहता था कि लोग इसे बुन्देलखण्ड का कश्मीर कहते थे इसकी जो बनावट है वो करीब 14 वीं शताब्दी की है और इसमें 7 तल हुआ करते थे जिसमें 4 तल ऊपर थे और 3 तल नीचे जमीन के नीचे 3 तल होने से ये किला अपनेआप मे अदभुत था बताया जाता है कि इसके सबसे निचले तल पर एक तालाब भी हुआ करता था जिसमे गर्मियों के समय राजघराने के लोग गर्मी से बचने के लिए यहां आते थे और तालाब में नौका विहार भी हुआ करता था ।राजघराने के लोग गर्मियों का समय यही व्यतीत करते थे लेकिन वर्तमान स्थिति में यह रख रखाव के अभाव में खंडहर मे तब्दील हो चुका है और यहां पर बबूल की झाड़ियां दिखाई देती है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *