Report By-Krishna Kumar Gonda(UP)
यूपी के गोंडा का रेलवे स्टेशन का क्या है हाल जानने की कोशिश की हमारे संवाददाता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता के प्रति सजग होकर पूरे देश में भारत स्वच्छता मिशन चला रहे हैं और सभी सरकारी कार्यालय में स्वच्छता के प्रति लोग गंभीर हैं तो वही हर थाना में शनिवार के दिन श्रमदान कर पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय या थाना की साफ सफाई करते हैं तो वहीं गोंडा का रेलवे विभाग रेलवे जंक्शन कहां पर गोरखपुर से लखनऊ रेल मार्ग की सभी ट्रेनें आती जाती हैं यहां पर स्वच्छता के प्रति सफाई कर्मचारी गंभीर है और साफ सफाई में जुट कर रेलवे स्टेशन को चकाचक किए हुए हैं लेकिन विकलांग बाथरूम में ताला जड़ा मिला तो दूसरी तरफ जहां पर पानी पीने के लिए जगह है वहां पर साफ सफाई है लेकिन अनावश्यक रूप से पानी की टोटी खुली होने के चलते पानी भरा दिखाई पड़ रहा है।
रेलवे स्टेशन के जस्ट सामने शौचालय और मूत्र घर के अंदर साफ सफाई दिखाई है लेकिन बाहर नाले में गंदा पानी आप व्यवस्था दिखाई पड़ी तो वही दीवाल के किनारे पान की थूकने की गंदगी भी मिली।
गोंडा के रेलवे स्टेशन की फर्श एकदम से साफ थी तो उसे पर एक आवारा पशु भी घूमता दिखाई पड़ा गोंडा रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने बने शौचालय के पास पानी की टंकी की टोटी खुलने से अनावश्यक रूप से पानी बर्बाद हो रहा है तो शौचालय के अंदर संतोषजनक साफ सफाई देखने को मिली बाथरूम उसे कर रही यात्रियों ने कहा कि बाथरूम के अंदर साफ सफाई है लेकिन थोड़ा और साफ सफाई होना चाहिए बाहर तमाम प्रकार की गंदगी है गंदे पानी है इसको साफ करना चाहिए हम लोग बाहर से यात्रा करके आए हैं रेलवे स्टेशन में साफ सफाई है पीने की पानी की अच्छी व्यवस्था है क्योंकि कुछ और सफाई होनी चाहिए।
यात्री जावेद ने ICN टीम से बात करते हुए कहा कि साफ सफाई संतोषजनक है अंदर पीने के पानी की व्यवस्था है रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई है तो दूसरी तरफ बहराइच से यात्रा करने वाले यात्री सतीश ने बताया कि साफ-सफाई है लेकिन बाहर शौचालय शौचालय के बाहर भी गंदगी है इसको साफ सफाई करना चाहिए तो वही गोंडा से यात्रा करने जा रही महिला यात्री ने कहा कि अंदर काफी व्यवस्था है।
साफ सफाई की काफी व्यवस्था है हल्का-फुल्का गंदगी है पानी पानी भरा हुआ है थोड़ी व्यवस्था सही होनी चाहिए पीने के लिए पानी की व्यवस्था है बाथरूम की साफ सफाई है और रेलवे स्टेशन के अंदर साफ सफाई है बहराइच से आए सतीश कुमार वर्मा ने बताया है कि हम गोंडा स्टेशन पर उतरे हैं स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था है साफ सफाई है बाथरूम की साफ सफाई ठीक-ठाक है थोड़ा बहुत गंदगी है शौचालय के बाहर कूड़ा पड़ा है पानी भरा हुआ है हम चाहते हैं की साफ सफाई होनी चाहिए स्टेशन के अंदर साफ सफाई है कई गंदगी है
गोंडा स्टेशन पर महिला यात्री ने बताया कि हमको गोंडा से अमृतसर जाना है मेरा नाम गोल्डी सिंह है स्टेशन के अंदर साफ सफाई अच्छा है पानी की व्यवस्था है बाथरूम की साफ सफाई अच्छी है जहां पानी पिया जाता है वहां पर रोटी से पानी भी गिर रहा है स्टेशन के साफ सफाई हमको अच्छी लगी हम पूरे परिवार गोंडा से अमृतसर जा रहे हैं।