Report By-Aman Tripathi Kaushambi(UP)
यूपी के कौशाम्बी जिले के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन सिराथू का ICN के रिपोर्टर अमन त्रिपाठी ने जायजा लिया। इस दौरान स्टेशन परिसर में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था नजर आई वही परिसर को साफ करते सफाई कर्मी भी नजर आए। यात्रियों से जब आईसीएन के रिपोर्टर ने बात की तो सिराथू निवासी राम सिंह ने बताया कि यहां पर पेयजल एवं साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था है
यहां पर नियुक्त सफाई कर्मचारी पूरे दिन ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करता है जिसकी वजह से पूरा परिसर हर समय साफ सुथरा रहता है। यात्री ने यह भी बताया कि यहां पर टिकट वितरण में किसी प्रकार की धांधली भी नहीं होती और बड़े ही आसानी से सभी को टिकट मिलता है।
ऐसे तो कौशाम्बी जनपद में कुल 2 ही रेलवे स्टेशन है जिसमें से एक भरवारी जबकि दूसरा सिराथू रेलवे स्टेशन है। चूंकि दिल्ली और प्रयागराज रूट में स्थित सिराथू रेलवे स्टेशन में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का ठहराव अधिक होता है इसलिए यह स्टेशन अधिक महत्वपूर्ण है और यहां यात्री में ज्यादा आते हैं।सिराथू रेलवे स्टेशन में किसी भी प्रकार की कोई खामी नजर नहीं आई है और यात्री भी ऑन कैमरा संतुष्ट दिखे हैं।