• Thu. Dec 26th, 2024

UP-अयोध्या में राम भक्तों के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट के ज़रिए सफर होगा बहुत जल्द आसान

यूपी के अयोध्या में 30 दिसंबर से राम भक्तों को हवाई सुविधा मिलने जा रही है, शुरुवाती दौर में इंडिगो की पहली उड़ान दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली होगी, हफ्ते में सातों दिन दिल्ली और हफ्ते में 3 दिन अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होगी, अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे हैं प्रभु राम के विराजमान होने से पहले धर्म नगरी अयोध्या को प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है 22 जनवरी को जहां प्रभु राम का प्राण प्रतिष्ठा होगा तो वही 30 दिसंबर को धर्म नगरी अयोध्या में पहली फ्लाइट पहुंचेगी।

श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है, 6 जनवरी से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए कमर्शियल फ्लाइट की सेवा शुरू कर दी जाएगी इतना ही नहीं दिल्ली और अहमदाबाद के लिए सबसे पहले धर्मनगरी अयोध्या से फ्लाइट की सेवा शुरू होगी, दरअसल श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग समेत रनवे का निर्माण पूरा कर लिया गया है टर्मिनल बिल्डिंग को राम मंदिर नुमा बनाया जा रहा है बिल्डिंग के अंदर यात्री सुविधा केंद्र को विकसित किया गया है जहां रामायण कालीन दृश्य दीवारों पर उकेरा गया है ताकि जब धर्मनगरी अयोध्या श्रद्धालु पहुंचे तो उनको इस बात का आभास हो कि वह धर्म नगरी अयोध्या में मौजूद है, अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है, 30 दिसंबर को पहली फ्लाइट दिल्ली से धर्मनगरी अयोध्या पहुंचेगी और 6 जनवरी से अयोध्या में दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या तक कमर्शियल फ्लाइट सेवा शुरू होगी. इसके अलावा अयोध्या से अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी इतना ही नहीं डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट की दीवारों पर रामायण कालीन दृश्य लगाए गए हैं जो राम भक्तों को अपनी तरफ पहुंचते ही आकर्षित करेंगे. जानिए क्या है इंडिगो फ्लाइट का समय सारणी।10 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या प्रतिदिन 11:55 पर जाने का समय अयोध्या पहुंचने का समय 1.15अयोध्या से दिल्ली 1.45 जाने का समय, दिल्ली पहुंचने का समय 3:00 बजे।11 जनवरीअहमदाबाद से अयोध्या मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार तीन दिन अहमदाबाद से चलने का समय 9:10 पहुंचने का 11:00 बजे, अयोध्या से अहमदाबाद 11:30 से जाने का समय 1.40 अहमदाबाद पहुंचने का समय

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *