• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-कौशाम्बी में ट्रक ड्राइवरों का चक्का जमा,ड्राइवरों के लिए बने कानून के खिलाफ हाईवे पर किया प्रदर्शन, जाम में फसे लोग।

देश में बने नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में सोमवार को कई जगह ट्रक डाइवरों ने बीच रोड पर ट्रक खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे हाईवे एनएच2 पर लंबा जाम लग गया है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
केंद्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए हिट एंड रन कानून में संशोधन किया गया है। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी पाए जाने पर ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान तय किया है।

यह प्रावधान देश भर ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टस को ये कानून रास नहीं आया, जिसके खिलाफ ड्राइवरों ने राष्ट्रीय स्तर हल्ला बोल रखा है।

कलकत्ता से दिल्ली हाइवे पर चालकों ने ट्रक को खड़ा कर चक्का जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। कोलकाता- दिल्ली हाईवे पर लंबा जमा लग गया है। इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी ट्रक ड्राइवर ने कहा कि केंद्र सरकार यह काला कानून है। इससे गाड़ी चलाना और मुश्किल हो जाएगा। सरकार इस नए कानून को वापस ले। प्रदर्शन की वजह से कईजगहों पर लंबा लंबा जाम लगा गया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को उतर कर भारी मशक्कत का सामना करते हुए ड्राइवरों को सड़को से हटाया गया। वही मुसाफिरो और सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों को ड्राइवरों को हड़ताल से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *