Report By-Prashanat Sharma Moradabad(UP)
यूपी के मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे और तहसील बिलारी के गांव ढकिया नरु में आयोजित किसान महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के द्वारा कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया, साथ ही इस किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडल के किसानों को सम्मानित करने का कार्य भी किया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तहसील बिलारी क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही,चप्पे चप्पे पर फोर्स के साथ ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद जनपद की तहसील बिलारी स्थित गांव ढकिया नरू पहुंचें, जहां वह किसान महासम्मेलन में शामिल हुए और उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर जमकर हमला भी किया, साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के बीच पहुंचकर किसानों से संवाद करने का कार्य किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा,तो वहीं किसान महासम्मेलन में मंडल भर के किसान इस कार्यक्रम में पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने में जुटे नजर आए।