उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। इन तबादलों में अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे विभिन्न विभागों के कार्यभार में बड़ा बदलाव हुआ है योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। उच्च स्तर पर अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव किया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार वापस लेकर एक बार फिर से प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया गया है। संजय प्रसाद से गृह विभाग का दायित्व चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर वापस ले लिया गया था। तभी से यह माना जा रहा था कि उन्हें कभी भी यह चार्ज फिर से दिया जा सकता है। दीपक कुमार को वित्त व माध्यिमक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का दायित्व दिया गया है। वहीं डॉ. हरिओम पर उनके विभागीय मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी और उन्हें समाज कल्याण विभाग से व्यावसायिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है


- संजय प्रसाद: प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल व सूचना के साथ-साथ अब उन्हें गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर उनसे यह जिम्मेदारी हटा ली गई थी।
- दीपक कुमार: अपर मुख्य सचिव वित्त, माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा का प्रभार दिया गया है। उन्हें गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट व सतर्कता विभाग से मुक्त किया गया।
- डॉ. हरिओम: समाज कल्याण विभाग से हटाकर व्यावसायिक शिक्षा विभाग भेजा गया।
- एल. वेंकटेश्वरलू: परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव से हटाकर समाज कल्याण व सैनिक कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया।
- राजेश कुमार प्रथम: प्रतीक्षारत से प्रमुख सचिव होमगार्ड नियुक्त किए गए।
- अनिल कुमार सिंह: गृह व कारागार प्रशासन के विशेष सचिव से सचिव गृह बनाया गया।
- अलोक कुमार द्वितीय: उन्हें अवस्थापना व औद्योगिक विकास और एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
- नरेंद्र भूषण: पंचायती राज विभाग से मुक्त कर उन्हें प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
- माला श्रीवास्तव: निदेशक भूतत्व व खनिकर्म से सचिव भूतत्व नियुक्त की गईं।
- वैभव श्रीवास्तव: विशेष सचिव गृह से सचिव गृह बनाया गया।
- अजीत कुमार: विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से सचिव कृषि विभाग बने।
- अनिल कुमार सिंह: विशेष सचिव सिंचाई विभाग से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर बनाए गए।
इन तबादलों से न केवल प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी बल्कि विभिन्न विभागों में जिम्मेदारी के पुनर्वितरण से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। यह बदलाव आगामी योजनाओं को सुचारु रूप से लागू करने में सहायक होंगे।