• Fri. Nov 22nd, 2024

UPPSC PCS Results 2022: Agra की दिव्या सिकरवार ने किया टाॅप यूपी, पीसीएस 2022 फाइनल रिजल्ट घोषित…

Uttarpradesh : नतीजे आज, 7 अप्रैल को जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए सब अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू के आधार पर घोषित किया गया है. आपको बतादें आगरा की दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस 2022 में टॉप किया है.उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने शुक्रवार को सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।


उक्त परीक्षा में साक्षात्कार के लिए 1071 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। जिनका इण्टरव्यू 20 फरवरी, 2023 से 21 मार्च 2023 तक हुआ। इसमें 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आगरा की दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस 2022 में टॉप किया है। जबकि लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे, उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर रही हैं. अंबेडकरनगर के कुमार गौरव ने पांचवी रैंक प्राप्त की है. कुल 364 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा के जरिए एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत अन्य पदों के कुल 383 रिक्तियों को भरा जाएगा.

मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2022 तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद जिलों के केंद्रों पर आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 5311 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 1070 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा पास की थी. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.

इस डेट को हुआ था इंटरव्यू
मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 20 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था. साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को अब डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 में सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व ‘नए उत्तर प्रदेश’ की नई तस्वीर है.

India Core News

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *