• Sun. Sep 7th, 2025

UPSSSC PET 2025 Exam: PET परीक्षा के पहले दिन जिलाधिकारी मेधा रूपम ने केंद्र पहुंच कर लिया जायजा, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से हुआ संपन्न

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने केंद्र पहुंच कर लिया जायजाजिलाधिकारी मेधा रूपम ने केंद्र पहुंच कर लिया जायजा
UPSSSC PET 2025 Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 का पहला दिन जनपद गौतम बुद्ध नगर के 40 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुआ। जिला प्रशासन ने परीक्षा की सुचिता और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए, जिसके परिणामस्वरूप अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्थित बालक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वच्छता, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, और प्रवेश-निकास द्वार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान सभी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी 40 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पहले दिन प्रथम पाली में 17,592 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 12,492 उपस्थित रहे, जबकि 5,100 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 17,592 में से 12,808 अभ्यर्थी शामिल हुए और 4,784 अनुपस्थित रहे।

जिला प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, स्वच्छता, और सुरक्षा जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिससे परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से चली।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *