• Wed. Apr 16th, 2025

उर्फी के तीन हाथ ! ड्रेस देख चकराया फैंस का सिर, फोटो वायरल

ByIcndesk

Dec 31, 2023
Report By : ICN Network

उर्फी जावेद ने फिर अपने फैंस का दिल धड़का दिया है। इस बार उर्फी का फैशन सेंस देख लोगों का सिर चकरा गया है। दरअसल, उर्फी जावेद को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया। जहां वह पिंक कलर के अतरंगी टॉप में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आईं। उर्फी ने एक पैंटनुमा स्टाइल का टॉप पहने हुआ है। जिसे काट-पीटकर अतरंगी स्टाइल में चेन से जोड़ा गया। हैरानी की बात ये है कि उर्फी के इस अजीबोगरीब टॉप में उसके एक छोर पर पिंक कलर का एक हाथ भी लटका हुआ था। जिसके देख फैंस का दिमाग भी चकरा गया।

वहीं दूसरी तरफ अब उर्फी के इस नए लुक की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। यहीं नहीं उर्फी के पैंटनुमा टॉप वाले लुक पर नेटीजन्स काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं। कोई उर्फी की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल करने में लगा है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *