• Wed. Jan 28th, 2026

साल 2024 के अपने पहले लुक में दिखी उर्फी फैंस बोले- ‘मच्छरदानी क्यों पहन ली?’

ByIcndesk

Jan 11, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

साल 2024 में पहली बार उर्फी जावेद स्पॉट हुई हैं। इस दौरान उर्फी जावेद के नए लुक ने फैंस के सिर में दर्द कर दिया। वहीं दूसरी तरफ उर्फी का नया लुक आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। उर्फी जावेद इन तस्वीरों में रेड कलर की कांटे लगी ड्रेस पहने नजर आ रही है। उर्फी जावेद का ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लुक की जहां फैंस ने तारीफ की, तो वहीं ट्रोल्स ने इसका जमकर मजाक भी उड़ाया। देखें उर्फी की ये खास तस्वीरें…

आपको बता दें उर्फी जावेद का साल 2024 का ये पहला लुक है। जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं। उर्फी इन तस्वीर में एक प्यारी सी स्माइल पास कर रही हैं। फिलहाल तो उर्फी की ये स्माइल फैंस का दिल लूट रही है। उर्फी की इस नई ड्रेस को ट्रोल्स ने मच्छदानी बता दिया है। साथ ही ट्रोल्स ये भी पूछ रहे है कि मच्छदानी पहन कर कहां जा रही हो?

By Icndesk